Gangapur City District jila darshan rajasthan

 Gangapur City District

 History Culture & Geography गंगापुर सिटी जिला दर्शन👇👇👇👇

आज के आर्टिकल में हम राजस्थान के नवसृजित जिले गंगापुर सिटी  | Gangapur City District के बारे में विस्तार से जानेंगे। राजस्थान के नए जिले गंगापुर सिटी से सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे-  जिले का क्षेत्रफल, भौगोलिक स्थिति, विधानसभा क्षेत्र, गंगापुर सिटी जिले का मानचित्र, गंगापुर सिटी जिले की सीमा,  jila Map,  Gangapur City District History Culture & Geography का विस्तार से अध्ययन करेंगे।

राजस्थान राज्य के गंगापुर सिटी जिले में स्थित एक शहर और नगरपालिका परिषद हुआ करत था वो अब जिला बन चूका  है। यह गंगापुर सिटी जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। यह अपने मीठे व्यंजन खीरमोहन, आलू की स्पेशल सब्जी व टिक्कड़ और नवनिर्मित कुशलगढ़ बाबा श्याम मंदिर के लिए प्रसिद्ध है

गंगापुर सिटी जिले का भौगोलिक-प्रशासनिक परिचय

भौगोलिक-प्रशासनिक परिचय इस प्रकार से है –
  • घोषणा-17 मार्च, 2023
  • मंत्रिमण्डल मंजूरी-04 अगस्त, 2023
  • अधिसूचना जारी-06 अगस्त, 2023
  • अधिसूचना लागू-07 अगस्त, 2023
  • स्थापना दिवस-07 अगस्त, 2023
  • उद्घाटनकर्ता-भजन लाल जाटव (सार्वजनिक निर्माण मंत्री) किस जिले को तोड़कर बनाया-सवाईमाधोपुर एवं करौली
  • प्रथम कलेक्टर-अंजली राजोरिया
  • प्रथम पुलिस अधीक्षक-देवेन्द्र कुमार विश्नोई
  • संभाग-भरतपुर संभाग के अन्तर्गत
  • सीमा-03 जिले (दौसा, सवाईमाधोपुर एवं करौली) प्राचीन नाम-कुशलगढ़

Gangapur City District Map PDF Free Download

Gangapur City District History Culture & Geography जिला दर्शन

  • गंगापुर सिटी का नामकरण गंगा मंदिर के नाम पर रखा गया।
  • धुंधलेश्वर शिवालय (धुंधलेश्वर महादेव मंदिर)- गंगापुर सिटी
  • प्राचीनकाल में गंगापुर सिटी, जयपुर के राजाओं. की सांस्कृतिक राजधानी थी।
  • बामनवास चोटी (जिला-गंगापुर सिटी) ऊँचाई 827 मीटर
  • मेला – भाद्रपद कृष्ण नवमी यहाँ के झरने भी प्रसिद्ध हैं।
  • नोट – गंगापुर सिटी की खीर मोहन मिठाई प्रसिद्ध है। शुरुआत 1950, हाबूलाल हलवाई द्वारा।
  • गंगापुर सिटी, जिले की सबसे ऊँची चोटी है। तालचिड़ा की घाटी
  • प्रमुख मंदिर
  • नादोती (गंगापुर सिटी)
  • • लम्बाई – लगभग 2 किमी.
  • गंभीर नदी/उटंगन नदी
  • उद्गम – सपोटरा की पहाड़ी (करौली)
  • • समापन – मैनपुरी (उ.प्र.) में यमुना में मिल जाती है।
  • गंभीर नदी प्रवाह क्षेत्र (जिलानुसार) करौली गंगापुर सिटी, पुनः करौली- भरतपुर – उत्तर प्रदेश – धौलपुर -पुनः उत्तर प्रदेश।
  • गंभीर नदी राजस्थान के चार जिलों में बहती है-
  • (1) करौली, (2) गंगापुर सिटी, (3) भरतपुर,
  • (4) धौलपुर।
  • गंभीर नदी पर बाँध
  • गंगाबाई मंदिर, गंगापुर सिटी
  • बालाजी चौक मंदिर, गंगापुर सिटी
  • कल्याण जी का मंदिर, गंगापुर सिटी गोपीनाथ जी का मंदिर, गंगापुर सिटी
  • गोपाल जी मंदिर, गंगापुर सिटी
  • बद्रीनाथ जी मंदिर, गंगापुर सिटी
  • दाऊजी मंदिर, गंगापुर सिटी
  • लच्छिराम-घासीराम मंदिर, नादोती (गंगापुर सिटी) रेवाड़ी बाबा मंदिर, नादोती (गंगापुर सिटी)
  • घटवासन माता मंदिर, नादोती (गंगापुर सिटी)
  • जगदीश जी का मंदिर – नादोती (गंगापुर सिटी), जगदीश जी का मेला श्रावण अमावस्या को भरता है।
  • बामनवास गांव
  • पाँचना बांध – गुड़ला गांव (करौली) (राजस्थान का एकमात्र मिट्टी से निर्मित बांध)
  • यहाँ पर गंभीर की पांच सहायक नदियां मिलने के
  • खनिज
  • कारण इस बांध का नाम पांचना बांध रखा (1) भद्रावती, (2) भैसावट, (3) माची, (4)
  • बरखेड़ा, (5) अटा।
  • नोट – मोरासागर बाँध (गंगापुरसिटी जिला)
  • बेटोनाइट, मैगनीज
  • गंगापुर सिटी रेल्वे स्टेशन
  • . राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-23) गंगापुर सिटी से गुजरता है। कुल लम्बाई – 222 किमी.
  • यह दिल्ली-कोटा-वडोदरा-मुम्बई रेलमार्ग पर स्थित एक रेल्वे स्टेशन है।
  • NH-23, कोथून (जयपुर) से धौलपुर तक है।
  • जो राजस्थान के 5 जिलों से गुजरता है- (1)
  • जयपुर, (2) दौसा, (3) गंगापुर सिटी, (4)
  • करौली, (5) धौलपुर।,
  • प्रशासनिक अधिकारियों के गढ़ के रूप में बामनवास को जाना जाता है।
  • बामनवास में कुल 150 से ज्यादा IAS/RAS हैं। बामनवास पंचायत को अब तक चार लोकसभा
  • सांसद व पांच विधायक देने का श्रेय भी है। कहानी – बामनवास गांव निवासी श्री राम मीणा के पांच बेटों में से सबसे बड़े नमोनारायण मीणा IPS बनने के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक बने, फिर कांग्रेस से सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से सांसद
  • बने। आप केन्द्र सरकार में वित्त राज्यमंत्री भी रहे। इन्हीं के छोटे भाई हरीश मीणा, पुलिस महानिदेशक • रहे तथा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ तथा अपने भाई नमोनारायण को हराकर सांसद बने।
  • नादोती का किला
  • जिला गंगापुर सिटी
  • निर्माण 1500 ई., ठाकुर हरिदास यह किला दिल्ली-जयपुर-आगरा (स्वर्ण त्रिभुज) पर
  • स्थित है।

Facebook GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

इससे जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Telegram Group से जुड़ें

Post a Comment

Previous Post Next Post