Jaipur Gramin District jila darshan rajasthan

 Jaipur Gramin District 

History Culture & Geography के महत्वपूर्ण जानकारी || जयपुर ग्रामीण जिला दर्शन👇👇👇

आज के आर्टिकल में हम राजस्थान के नवसृजित जिले जयपुर ग्रामीण  | Jaipur Gramin District के बारे में विस्तार से जानेंगे। राजस्थान के नए जिले जयपुर ग्रामीण से सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे-  जिले का क्षेत्रफल, भौगोलिक स्थिति, विधानसभा क्षेत्र, जयपुर ग्रामीण जिले का मानचित्र, जयपुर ग्रामीण जिले की सीमा,जयपुर ग्रामीण जिला दर्शन  jila Map,  District History Culture & Geography का विस्तार से अध्ययन करेंगे।


जयपुर ग्रामीण जिला, जयपुर जिले से अलग कर राजस्थान का नया जिला बना है । इस जिले मे 13 उपखण्ड तथा 15+3 तहसीले है । जयपुर ग्रामीण जिला का जिला मुख्यालय जयपुर मे ही रहेगा । जयपुर ग्रामीण जिले की सर्वाधिक 10 जिलो के साथ सीमा लगती है । जयपुर ग्रामीण अन्तवर्ति जिला है । इस जिले की कोई अन्तराज्य एवं अन्तराष्ट्रीय सीमा नही लगती है ।

जयपुर ग्रामीण District उपखण्ड

क्र. स.

नाम उपखण्ड

तहसील

1 .

जयपुर

तहसील जयपुर का नगर निगम जयपुर ( हेरीटेज एवं ग्रेटर ) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोड़कर शेष समस्त भाग

  

तहसील कालवाड का नगर निगम जयपुर ( ग्रेटर ) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोड़कर शेष समस्त भाग

2 .

सांगानेर

तहसील सांगानेर का नगर निगम जयपुर ( ग्रेटर ) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोड़कर शेष समस्त भाग

3 .

आमेर

तहसील आमेर का नगर निगम जयपुर ( हेरीटेज ) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोड़कर शेष समस्त भाग

  

जालसू

4 .

बस्सी

बस्सी

  

तूंगा

5 .

चाकसू

चाकसू

  

कोटखावदा

6 .

जमवारामगढ

जमवारामगढ

  

आंधी

7 .

चौमू

चौमू

8 .

सांभरलेक

फुलेरा मु.- सांभरलेक

9 .

माधोराजपुरा

माधोराजपुरा

10 .

रामपुरा डाबडी

रामपुरा डाबडी

11 .

किशनगढ रेनवाल

किशनगढ रेनवाल

12 .

जोबनेर

जेबनेर

13

शाहपुरा

शाहपुरा

जयपुर ग्रामीण जिले का भौगोलिक-प्रशासनिक परिचय

भौगोलिक-प्रशासनिक परिचय

  • घोषणा-17 मार्च, 2023
  • मंत्रिमण्डल मंजूरी-04 अगस्त, 2023
  • अधिसूचना जारी-06 अगस्त, 2023
  • अधिसूचना लागू-07 अगस्त, 2023
  • स्थापना दिवस-07 अगस्त, 2023
  • उद्घाटनकर्ता-लालचन्द कटारिया (कृषि मंत्री)
  • किस जिले को तोड़कर बनाया-जयपुर
  • संभाग-जयपुर संभाग के अन्तर्गत
  • सीमा-10 जिलों (जयपुर, सीकर, अलवर, दौसा, टोंक, अजमेर, नीम का थाना, कोठपुतली-बहरोड, डीडवाना-कुचामन, दूदू

Jaipur Gramin District Map PDF Free Download

Jaipur Gramin District History Culture & Geography के महत्वपूर्ण जानकारी

जयपुर ग्रामीण की प्रमुख नदियाँ

साबी नदी/साहिबी नदी के बारे में जानकारी प्राप्त करगा 
  • उद्गम – सेवर की पहाड़ियाँ (जयपुर ग्रामीण)
  • प्रवाह क्षेत्र – जयपुर ग्रामीण, कोटपुतली-बहरोड, खैरथल – तिजारा ।
  • समापन – पटोदी गांव, नजफगढ़ झील (हरियाणा) जोधपुरा सभ्यता (कोटपुतली-बहरोड जिले में) •
मेंथा नदी नदी के बारे 
  • उद्गम – मनोहरपुरा की पहाड़ियां (जयपुर ग्रामीण)
  • समापन – सांभर झील (जयपुर ग्रामीण) इस नदी के किनारे लुणवा जैन तीर्थ (नावा तहसील
  • डीडवाना-कुचामन जिला) स्थित है।
  • मेंधा नदी दो जिलों में प्रवाहित होती है- (1)
  • जयपुर ग्रामीण, (2) डीडवाना कुचामन बाणगंगा नदी
  • उद्गम – बैराठ की पहाड़ियाँ (कोटपुतली-बहरोड़) साबी नदी के किनारे है
  • बाणगंगा नदी पर जमुवारामगढ़ बांध (जयपुर ग्रामीण) है।
जमवारामगढ़ बांध (जयपुर ग्रामीण)
के बारे 
  • जमवारामगढ़ बांध (जयपुर ग्रामीण)
  • निर्माण – 1897 से 1903 तक महाराजा माधोसिंह द्वितीय द्वारा करवाया गया था।
  • इस बांध को जयपुर की जीवन रेखा कहते हैं।
  • वर्ष 1982 में एशियन खेलों की नौकायन प्रतियोगिता का आयोजन इसी स्थान पर हुआ।
  • जमवारामगढ़ बांध में गिरने वाली नदियां बाणगंगा नदी, ताल नदी, माधोवती नदी, रोहड़ा नदी।
सांभर झील – ( जयपुर ग्रामीण) के बारे 
  • सांभर झील – ( जयपुर ग्रामीण) प्राचीन नाम – सपालदक्ष
  • style=”color: #000000; font-size: 14pt; font-family: ‘arial black’, sans-serif;”>सांभर झील खारे पानी की झील है (भारत कीसबसे बड़ी खारे पानी की झील) सांभर झील चार जिलों से सीमा बनाती है- (1) जयपुर ग्रामीण, (2) दूदू, (3) अजमेर, (4) डीडवाना कुचामन ।
  • सांभर झील में चार नदियाँ गिरती हैं- मेथा, रूपनगढ़, खारी, खण्डेला।
  • इस झील पर उत्तरी एशिया के फ्लेमिगो (राजहंस – गुजरात का राज्य पक्षी) नामक पक्षी शीतकाल में आते हैं।
  • हिन्दुस्तान सांभर साल्ट लिमिटेड की स्थापना -1964 में अमेरिका के सहयोग से स्थापित।
  • राजस्थान का निम्नतम बिन्दु सांभर झील
  • नोट :- सांभर झील, भारत का 8.7% तथा राजस्थान का 90 से 92% नमक उत्पादित करती है।
  • नोट :- सांभर झील में विशेष प्रकार के शैवाल/ बैक्टीरिया पाये जाते हैं। जिसका उपयोग नाइट्रोजन
  • युक्त खाद बनाने में किया जाता है।
  • सांभर झील को रामसर का दर्जा 23 मार्च, 1990 को दिया गया। अकबर की विवाह स्थली सांभर (जयपुर ग्रामीण) है। भारमल ने अपनी पुत्री जोधाबाई (हरका बाई) का विवाह अकबर से किया था।
  • जमवारामगढ़ अभयारण्य-जयपुर ग्रामीण
  • स्थापना 31 मई, 1982.
  • मृगवन
  • इस अभयारण्य में बघेरा, चित्तल, जंगली सुअर, नीलगाय पाये जाते हैं।
  • इस अभयारण्य में ‘हवाहोदी झील’ है।
  • संजय उद्यान मृगवन (1986) शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)

जयपुर ग्रामीण की महत्वपूर्ण जानकारी

  • जमवारामगढ़ निर्माण – वासुदेव चौहान (शाकम्भरी के चौहान  शासक)
  • जमवारामगढ़ जयपुर के कच्छवाहा शासकों की प्राचीन राजधानी रहा था।
  • नागरिक प्रशिक्षण संस्थान – जमवारामगढ़ जमवारामगढ़ में लगभग 750 वर्ष से अधिक पुराने चाँदी के 82 सिक्के मिले हैं।
  • श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय
  • जोबनेर (जयपुर ग्रामीण)
  • गधों का मेला
  • लुणियावास, भानगढ़ (जयपुर ग्रामीण) उत्तर भारत का सबसे बड़ा गधों का मेला मेला – दशहरे पर
  • फुलेरा (जयपुर ग्रामीण)
  • एशिया का सबसे बड़ा मीटर गेज रेल्वे यार्ड स्थित। • • यहाँ की रासलीला प्रसिद्ध है।
  • खनिज
  • .लौह अयस्क :- चौमू, मोरिजा-बानौला (जयपुर • ग्रामीण)
  • डोलामाइट :- जयपुर ग्रामीण
  • बस्सी (जयपुर ग्रामीण)
  • राज्य का प्रथम ग्राम न्यायालय – बस्सी
  • गौ वंश संवर्द्धन फार्म – बस्सी
  • अनार सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस (COE) – बस्सी
  • राज्य की सबसे बड़ी मेट्रो डेयरी – बस्सी
  • कानोता बांध – बस्सी (जयपुर ग्रामीण) – राज्य का मछली उत्पादन का सबसे बड़ा बांध ।
  • जैतून पार्क – बस्सी – ऑलिव-टी (जैतून चाय) का उत्पादन
  • परिवहन
  • जयपुर ग्रामीण जिले से राष्ट्रीय राजमार्ग NH-21, श 48, 52 तथा NH-148 गुजरते हैं।
  • प्रमुख मंदिर जगत शिरोमणि मंदिर – आमेर (जयपुर ग्रामीण)
  • .निर्माण – मानसिंह की रानी कनकावती द्वारा अपने पुत्र जगतसिंह की स्मृति में।
  • इस मंदिर में श्री कृष्ण के काले रंग की मूर्ति की पूजा की जाती है।
  • शीतला माता मंदिर
  • शील की डूंगरी, चाकसू (जयपुर ग्रामीण)
  • इस मंदिर में खंडित प्रतिमा की पूजा की जाती है।
  • निर्माण – सवाई माधोसिंह-1
  • शीतला माता का उपनाम – चेचक रोग निवारक देवी, बच्चों की संरक्षिका, महामाई माता, अनामा माई (दक्षिणी-पश्चिमी भारत में), सैढल माता, बोदरी माता, सुहाग की देवी, बांझ को पुत्र प्राप्ति की माता।
  • वाहन – गधा
  • पुजारी – कुम्हार, प्रतीक चिन्ह – दीपक
  • मेला – चैत्र कृष्ण सप्तमी और अष्टमी।
  • शीतलामाता के मेले को ‘बैलगाड़ी का मेला’ भी कहा जाता है।
  • ज्वाला माता-जोबनेर (जयपुर ग्रामीण)
  • खंगारोत राजपूतों की कुलदेवी
  • लाल बेग द्वारा आक्रमण किया गया तो मधुमक्खियाँ प्रकट हो गई, और भागती हुई सेना का नौबत यहीं पर रह गया।
  • नोट :- 16वें पशु विज्ञान केन्द्र की स्थापना – जोबनेर (जयपुर ग्रामीण)
  • जोबनेर (जयपुर ग्रामीण) की फूल पत्ती वाली साड़ियाँ प्रसिद्ध है।
  • जमवाय माता
  • जमवारामगढ़ (जयपुर ग्रामीण)
  • निर्माण – दुल्हेराय द्वारा निर्मित
  • कच्छवाहा शासकों की कुलदेवी
  • नोट :- जमवारामगढ़ को ढूढाड़ का पुष्कर कहते
  • शाकम्भरी माता मंदिर-सांभर (जयपुर ग्रामीण)
  • उपनाम – शाक (कंद-मूल) की देवी
  • मंदिर निर्माण – वासुदेव चौहान
  • • अजमेर के चौहान वंश की कुल देवी
  • देवयानी तीर्थ सांभर (जयपुर ग्रामीण)
  • • तीथर्थों की नानी
  • • तीर्थों का मामा पुष्कर तीर्थ (अजमेर)
  • • तीर्थों का भांजा – मचकुण्ड तीर्थ (धौलपुर)
  • चीर हनुमान मंदिर/बुढे बालाजी मंदिर
  • • सामोद (जयपुर ग्रामीण)
  • इस मंदिर के पास राजस्थान का चौथा रोपवे स्थित है। (स्थापित 25 मई 2019)
  • राजस्थान के प्रमुख रापवे
  • (1) प्रथम रोपवे सुंधा माता मंदिर (जालौर)
  • (2) दूसरा रोपवे – मन्सापूर्ण करणी माता मंदिर (उदयपुर)
  • (3) तीसरा रापवे सावित्री माता मंदिर (पुष्कर)
  • (4) चौथा रोपवे – वीर हनुमान मंदिर (जयपुर ग्रामीण- सामोद)
  • (5) पांचवां रोपवे – अन्नापूर्णा माता (जयपुर)
  • नलियासर मस्जिद
  • सांभर (जयपुर ग्रामीण)
  • • अली शाह पीर की मस्जिद (जयपुर ग्रामीण)
  • सामोद महल-चौमू (जयपुर ग्रामीण)
  • . निर्माण – बिहारीदास कच्छवाह
  • . सात बहनों का मंदिर – सामोद महल में स्थित है। चौमू का किला- चौमू (जयपुर ग्रामीण)
  • यहाँ स्थित अन्य महल निम्न है-
  • (1) माधो निवास महल निर्माण माधोसिंह
  • (2) शीश महल निर्माण शिवसिंह
  • सामोद के महल भित्ती चित्रों के लिए प्रसिद्ध है।
  • सामोद के महल वर्तमान में विख्यात होटल के रूप में संचालित है।.
  • निर्माण – ठाकुर कर्णसिंह द्वारा
  • उपनाम – धाराधारगढ़, रघुनाथगढ़, चौमूहागढ़
  • नोट :- दुनिया का तीसरा व भारत का दूसरा
  • सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अनिल अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम – चौप गांव, आमेर तहसील (जयपुर ग्रामीण)
  • करणसर किला -सांभर (जयपुर ग्रामीण)
  • नायला दुर्ग – जमवारामगढ़ (जयपुर ग्रामीण)
  • बोराज दुर्ग – जयपुर ग्रामीण
  • जोबनेर दुर्ग – जयपुर ग्रामीण
  • साईवाढ़ दुर्ग – जयपुर ग्रामीण
  • माधोराजपुरा दुर्ग जयपुर ग्रामीण। इसका निर्माण माधोसिंह-प्रथम द्वारा तुंगा युद्ध में विजय के उपलक्ष्य में कराया।
  • मोरिजा दुर्ग- जयपुर ग्रामीण
  • हीरालाल शास्त्री
  • जन्म – जोबनेर (जयपुर ग्रामीण)
  • पुस्तक – प्रत्यक्ष जीवनशास्त्र
  • गीत – प्रलय प्रतिक्षा नमो नमः।
  • 30 मार्च 1949 को वृहद् राजस्थान के मुख्यमंत्री बने।
  • जीवन कुटीर संस्था के संस्थापक (1929) हीरालाल शास्त्री थे।
  • संभागीय व्यवस्था की शुरुआत 1949 ई. में हीरालाल शास्त्री ने की थी।
  • बगरू का युद्ध (जयपुर ग्रामीण)
  • 20 अगस्त 1748 ई.
  • माधोसिंह एवं सवाई ईश्वरी सिंह के बीच। (ईश्वरी सिंह विजयी)
  • सांभर की संधि-जयपुर ग्रामीण
  • पाटन (नीम का थाना) व मेड़ता का युद्ध (नागौर) की पराजय के बाद प्रतापसिंह द्वारा 60 लाख रुपये की राशि व अजमेर का परगना मराठों को वापस लौटाना पड़ा।
  • नकटी माता – भवानीपुरा गाँव (जयपुर ग्रामीण) चार घोड़ों की बावड़ी – जोबनेर (जयपुर ग्रामीण)
  • चूली बावड़ी – सरजोली (जयपुर ग्रामीण)
  • नोट :-
  • देश का प्रथम हाथी गांव – कुण्डा ग्राम (आमेर) जयपुर ग्रामीण
  • हाथी गांव यह गांव हाथी सफारी के लिए प्रसिद्ध।
  • आंवला मंडी – चौमू (जयपुर ग्रामीण)
  • पुष्प मंडी – मुहाना (जयपुर ग्रामीण)
  • टिण्डा मंडी शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
  • मटर मंडी बस्सी (जयपुर ग्रामीण)
  • कालाडेरा (जयपुर ग्रामीण)
  • राज्य का पहला साईबर कियोस्क
  • भटेरी गांव (बस्सी – जयपुर ग्रामीण
  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा आदर्श ग्राम योजना में चयनित।
  • चाकसू प्रशस्ति
  • ताला उद्योग
  • करणसर (जयपुर ग्रामीण)
  • राजस्थान का प्रथम ओ.डी.एफ. प्लस गांव
  • जाहोता गांव (जयपुर ग्रामीण) हैरिटेज विलेज
  • राष्ट्रीय स्तर पर हेल्दी विलेज
  • जवानपुरा ग्राम पंचायत (जयपुर ग्रामीण)
  • इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल पार्क
  • 24 जुलाई 2013
  • बगरू (जयपुर ग्रामीण)
  • नोट :- अमेरिका कम्पनी आयशर पोलारिस प्रा.लि. के द्वारा कूकस (जयपुर-ग्रामीण) में स्पोर्ट्स कार बनाने का कारखाना स्थापित किया गया है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पलेक्स
  • . कूकस (जयपुर ग्रामीण)
  • हार्डवेयर टेक्नोलॉजी पार्क
  • कूकस
  • रूपा की नांगल (जयपुर ग्रामीण)
  • जयपुर ग्रामीण जिले के रूपा की नागल गाँव में राष्ट्रीय स्तर के सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की गई।
  • मानपुरा माचेड़ी-जयपुर ग्रामीण
  • मानपुरा माचेड़ी में कॉमन एफ्ल्यूऐंट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया।
  • चमड़ा उद्योग – मानपुरा माचेड़ी
  • लेजर कॉम्पलेक्स सिटी
  • अचरोल (जयपुर ग्रामीण)
  • यह लेख चाकसू (जयपुर ग्रामीण) से प्राप्त हुआ।
  • इसमें गुहिल वंशीय शासकों की वंशावली तथ उनकी विजयों के बारे में उल्लेख किया गया था।
  • लेखक – करणिक भानु
  • उत्कीर्णकर्ता – भाइल
  • आग से पेंटिंग
  • आग से पेंटिंग बनाने वाले राज्य के एकमात्र कलाकार अजीत कुमार हैं। इन्होंने कुल 30 से अधिक व्यक्तियों की आग से
  • पेंटिंग बनाई है।
  • वर्ष 2007-08 में अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया गया।
  • राज्य का इंटरनेट से जुड़ने वाला प्रथम ग्राम
  • नायला (जयपुर ग्रामीण)
  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने नायला गांव (जयपुर ग्रामीण) का दौरा किया था।
  • बगरू (जयपुर ग्रामीण)
  • यह स्थान परम्परागत शैली के वस्त्रों के लिए विख्यात है।
  • यहाँ वस्त्रों की रंगाई व छपाई का काम होता है।
  • (बगरू प्रिंट)
  • इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क
  • बगरू (जयपुर ग्रामीण)
  • मुन्ना मास्टर (भजन गायक) 2020 में पद्मश्री से सम्मानित। जन्म – बगरू (जयपुर ग्रामीण)। इनका मूल नाम – रमजान खाँन था

Facebook GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

इससे जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Telegram Group से जुड़ें



Post a Comment

Previous Post Next Post