Aadhar Card At Home by post office 2024

Aadhar Card At Home: 

अब आधार कार्ड घर बैठे बनेंगे, डाक विभाग ने ली जिम्मेदारी 7000 डाकिया घर जाकर बनाएंगे आधार कार्ड👇👇👇

अब डाक विभाग द्वारा घर-घर जाकर आधार कार्ड बनाए जाएंगे डाक विभाग द्वारा इसकी जिम्मेदारी ली गई है फिलहाल 2800 डाकिया घर-घर जाकर मोबाइल किट से आधार कार्ड बना रहे हैं अब 7000 और डाकियों को आधार कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण के लिए डाकिए का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा और परीक्षा पास करने पर उन्हें ऑथेंटिकेशन नंबर दिया जाएगा।

Aadhar Card At Home
Aadhar Card At Home

आधार कार्ड बनाने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है फिर चाहे आधार अपडेट करना हो या नया बनवाना हो इसके लिए आधार सेंटर पर लंबी लाइन देखने को मिलती हैं अगर आपके बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है या उसमें किसी प्रकार के सुधार की जरूरत है तो चिंता करने की बात नहीं है अब घर बैठे आपका काम हो जाएगा।

हमारे facebook  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 

अब नवजात से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों का आधार बनवाने के लिए अब डिकटों का सामना नहीं करना होगा अब डाकिया घर जाकर बच्चों का आधार कार्ड बनाएंगे इसके साथ ही हर आयु वर्ग के लोगों की आधार त्रुटियां भी सही कराई जा सकेंगी इसके लिए आपको केवल 50 रुपए का शुल्क देना होगा इस सुविधा को बिहार में घर के दरवाजे तक विस्तारित किया जा रहा है आप सरकार द्वारा निर्धारित 50 रुपए का शुल्क देखकर डाकिए को बुला सकते हैं डाक विभाग ने डाकिए को आधार बनाने और उसमें सुधार करने के लिए मशीन उपलब्ध करवा दी है उन्हें कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी भी दी गई है।

बिहार राज्य में अभी 10000 डाकिया है इनमें से 2800 डाकिया घर-घर जाकर मोबाइल किट से आधार कार्ड बना रहे हैं इनकी संख्या में अब बढ़ोतरी की जाएगी और अब 7000 डाकिए आधार कार्ड बनाएंगे उनके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह कार्य 30 सितंबर तक पूरा किया जा सकता है 5 साल तक के 10 लाख बच्चों का आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य है डाक विभाग के अनुसार 5 साल तक 160000 बच्चों का ही अब तक आधार बना है।

Facebook GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

इससे जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Telegram Group से जुड़ें

अभ्यर्थी डाकिए से मोबाइल नंबर और एड्रेस घर बैठे ही अपडेट करवा सकेंगे इसकी सुविधा भी डाक विभाग द्वारा दी जाएगी इस कार्य के लिए अब डाक विभाग जाने की जरूरत नहीं होगी यह कार्य घर पर ही हो जाएगा राज्य में हर बच्चे का आधार कार्ड बन जाए इसके लिए 7000 डाकिए को लगाया जाएगा इसके लिए डाकिए को प्रशिक्षण देकर आधार कार्ड बनाने के लिए घर भेजा जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post